केन्द्र व प्रदेश की सरकारें आम गरीब तक योजनाओं को पहुंचाने का काम रही-विधायक

Dec 22, 2023 - 17:51
 0  46
केन्द्र व प्रदेश की सरकारें आम गरीब तक योजनाओं को पहुंचाने का काम रही-विधायक

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) डकोर विकास खंड की ग्राम पंचायत मड़ोरा कोंच रोड़ पर स्थित पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा जनहितकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता को दी गयी।

कार्यक्रम की मुख्य ब्यवस्था ग्राम प्रधान अभिषेक पटेल उसरगांव-मड़ोरा द्वारा की गयी।ग्राम विकास अधिकारी अर्चना कुशवाहा, लेखपाल अमित पाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा मौजूद रहे।इस मौके पर लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र विधायक गौरीशंकर वर्मा वितरित किये गये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि गांव का विकास वर्ष 2047 तक होना है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता रहा है।उन्होने कहा कि हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था। 15 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को काम मिले।उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोग आज भी गरीब है ऐसे लोगों लाभ देने का किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब लोगों की सूची विकास खंड स्तर पर तैयार हो रही है इस मौके को हाथ से न जाने दो और अपना नाम सूची में दर्ज करवाना है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माफियाओं और गुंडों को परास्त कर दिया है तथा महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार काम देने का काम कर रही है।इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इस द्वारा योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी उपलब्ध करवाये जा रहे है। तीन किस्तों में लाभार्थियों के खाते में सीधी धनराशि भेजी जाती है।इस मौके प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, रामू गुप्ता विधायक प्रतिनिधि सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow