पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने एएसपी से की मुलाकात
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने आज मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी से मुलाकात की।
इस दौरान पूर्व सैनिक एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि नियामतपुर पावर हाउस पर लाइनमैन की मृत्यु के मामले में डियुटी पर तैनात पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह के ऊपर दर्ज एफआईआर एवं कैप्टन मास्टर सिंह साहब पर दर्ज हरिजन एक्ट के मुकदमे के बारे में जानकारी दी। जिस पर पुलिस अपर अधीक्षक आसीम चौधरी ने कैप्टन मास्टर सिंह साहब के मामले में तुरंत ही मामले की पुनः जांच करवाने की लिखित कार्रवाई की है तथा जांच के लिए माधौगढ़ सीओ को नियुक्त कर दिया है तथा पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह के मामले में भी सही तरीके से पुनः जांच कर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।उधर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने भी पुलिस अधीक्षक को फोन कर कहा कि दोनों मामलों में उचित कार्रवाई हो और निर्दोषों को ना फसाया जाए। पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कहा कि टीम हमेशा सही का साथ देती है और सही मामलों में पूर्व सैनिकों के साथ तन मन धन से कंधे से कंधा लगा कर खड़ी रहती है। हमारी टीम को भरोसा है कि निर्दोष पूर्व सैनिकों के साथ न्याय होगा।
What's Your Reaction?