पुलिस ने पैदल गस्त कर थाना क्षेत्र वासियों को सुरक्षा का दिलाया एहसास

Dec 28, 2023 - 08:40
 0  206
पुलिस ने पैदल गस्त कर थाना क्षेत्र वासियों को सुरक्षा का दिलाया एहसास

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

माधौगण जालौन, माधौगण कोतबाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के कुशल मार्गदर्शन में आज कोतवाली माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में माधौगण पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म, चेकिग संदिग्ध व्यक्ति, अपराधियों कि घर पकड़, एवं गांजा तस्करी, शराब तस्करी, जुआ के अड्डे, सट्टा, संदिग्ध स्थानों पर कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के द्वारा छापामारी करने से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने मय पुलिस फोर्स के साथ माधौगण कस्बा के रामपुरा बस स्टैंड से लेकर कुठौद बस स्टैंड, बगरा बस स्टैंड एवं कस्बा में पैदल मार्च किया बोतल मार्च के दौरान शराबियों व अपराधियों में हड़कंप मच गया कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने गस्त के दौरान कस्बा के आम जनमानस से वार्ता में बताया की सरकार की मंशा के अनुरूप मेरी पहली प्राथमिकता अपराधियों पर शिकंजा कसना अपराधी कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो उसको किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा उसका स्थान सिर्फ सलाखों के पीछे होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow