जिलाधिकारी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति कक्ष का किया निरीक्षण
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम तथा सूचना विभाग में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी सतर्कता एवं गंभीरता पूर्वक किया जाए। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति के द्वारा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉन मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाए। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए गठित टीम सोशल मीडिया की सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, भड़काऊ एवं कोई असत्य घटना प्राप्त होती है तो तत्काल उसे उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाया जाए। मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि समिति की ओर से निरंतर समाचार पत्रों सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों पर पेड न्यूज और विज्ञापनों की सतत निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों से सी विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों और निर्वाचन से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1950 पर आने वाली शिकायतों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि निर्धारित समय के भीतर शिकायतों का निस्तारण भी किया जाए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?