गल्ला व्यापार समिति के चुनाव की नामांकन प्रक्रियाआरम्भ, 17अक्टूबर को होगा चुनाव

कोंच (जालौन) -गल्ला व्यापारी समिति के चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का 10 व्यापारियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किया कोषाध्यक्ष सहित 10 कार्यकारणी सदस्यों पर एक ही नामांकन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार अग्निहोत्री की देखरेख में बुधवार को गल्ला व्यापारी समिति के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई अध्यक्ष पद पर प्रतीक कुमार गोलू मिश्रा एवँ दिनेश चंद्र अग्रवाल ने अपने नामांकन पत्र जमा किये वही उपाध्यक्ष पद पर जिंतेंद्र सिंह पटेल एवँ लोकेंद्र कुशवाहा मंत्री पद पर विजल अग्रवाल और राहुल तिवारी ने अपना नामांकन किया सहमंत्री पद पर जय प्रकाश मित्तल एवँ जगदीश प्रसाद तथा निरीक्षक/ऑडिटर पद पर लोकेंद्र कुशवाहा एवँ बलराम ने अपना नामांकन दाखिल किया चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल का अकेला नामांकन दाखिल हुआ है इसके अतिरिक्त कार्यकारणी सदस्य पर सतीश राठौर हेमलता गिरवासिया जितेंद कुमार पाठक संजीव कुमार निरन्जन,सुमित कुशवाहा दिलीप कुमार अग्रवाल ज्ञानेंद्र सेठ,विनीत कुमार लोकेंद्र कुशवाहा महेंद्र कुमार दीबोलिया का निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए है अब शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बापसी और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा और गुरुवार 17 अक्टूबर को अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री सहमंत्री और निरीक्षक पद पर मतदान कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






