बिधुत बिभाग ने मेहनत कर बसूले साढ़े चार लाख
कोंच(जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा शासन के निर्देश पर ओ टी एस कैम्पों का आयोजन कर रही है जिससे अधिक से अधिक संख्या में बकायादार बिधुत उपभोक्ता योजना का लाभ लेते हुए अपना बिधुत बकाया मूल्य जमा कर सकें और बिधुत बिभाग को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके इसी को लेकर दिन गुरुवार को जुझारपुरा सोसायटी के पास उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में ओ टी एस कैम्प आयोजित किया गया और उपखण्ड अधिकारी द्वारा गठित टीमों ने डोर टू डोर जाकर बकायादार बिधुत उपभोक्ताओं से ओ टी एस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और बकाया बिधुत मूल्य भी वसूला वहीं उपखण्ड अधिकारी द्वारा बिधुत उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी उपभोक्ता कटे हुए कनेक्शन को दोबारा बिभाग की अनुमति के बगैर जोड़ता है तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी वहीं उपखण्ड अधिकारी द्वारा वसूली अभियान में फील्ड में रहते हुए लगातार मेहनत की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप दिन गुरुवार को बकाया बिधुत मूल्य वसूली के रूप में 4 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुए और 66 बिधुत उपभोक्ताओं ने ओ टी एस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया इस दौरान अवर अभियंता अंकित साहनी अमन पांडेय लिपिक अंशुल आतिफ हरिओम गुप्ता उज्ज्वल तिवारी महेंद्र पटेल प्रदीप खरे राम प्रसाद राजीब लाइन मैंन धीरज कुशवाहा रिंकू दीपक कन्हइया राज कुमार सहित तमाम बिधुत कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?