जनपद के पहले साइबर थाने का एसपी ने किया लोकार्पण

अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में साइबर थाने का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक ईराजा राजा ने जिला चिकित्सालय गेट के बगल में स्थित पुलिस क्लब में विधिवत रूप से किया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के स्थापित किये गये थाने से आँनलाइन ठगी की शिकायतों का निस्तारण होगा। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में पहले साइबर थाने का लोकार्पण किया जा रहा है जिसमें ठगी का शिकार होने वाली आम जनता को राहत मिलेगी तथा आँनलाइन ठगी करने वालों पर अंकुश भी लगेगा।
What's Your Reaction?






