डीएम व एसपी ने विवेकानंद जयंती पर जिला पुरुष अस्पताल में बच्चों के साथ केक काटकरमनाया जन्मदिन

Jan 12, 2024 - 19:43
 0  28
डीएम व एसपी ने विवेकानंद जयंती पर जिला पुरुष अस्पताल में बच्चों के साथ केक काटकरमनाया जन्मदिन

अमित गुप्ता

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र देव शर्मा व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानन्द जी के जयन्ती के अवसर पर पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) जिला पुरुष अस्पताल में भर्ती तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, साथ ही बच्चों को उपहार के रुप में खिलौना पेन्टिंग किट, किताब, कॉपी, पेन्सिल, चॉकलेट, ऊनी वस्त्र पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करें तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास रहेगा कि जनपद में जो भी बच्चे तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी में है उन्हें बेहतर इलाज एवं पोषण आहार देकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि अतिकुपोषित सैम बच्चों के 73 परिवारजनों को अभी तक दुधारु गाय सुपुर्दगी में दी गयी है। जिससे अतिकुपोषित सैम बच्चों के पोषण श्रेणी में शीध्र सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अतिकुपोषित सैम बच्चों को चिन्हित करते हुये इनके अभिभावकों को भी दुधारु गाय सुपुर्दगी में दी जायें। 

इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौत्स्यायन, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/मुख्य सेविकायें मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow