कालपी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

Jan 12, 2024 - 19:51
 0  49
कालपी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) शुक्रवार को कोतवाली के मीटिंग हॉल में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योहारों तथा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट ना करने की हिदायत दी गई

कोतवाली के मीटिंग हॉल पीस कमेटी की बैठक में अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना नदी के घाटों में साफ-सफाई, रोशनी, अलाव तथा सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की निगाह रहेंगी, अगर कोई भी सोशल मीडिया मेंआपत्तिजनक पोस्ट करता है तो पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को भारी भीड़ रहेगी। इस दिन मीट, शराब आदि की दुकानें बंद रहेगी। अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि कालपी में हिंदू मुस्लिम एकता एवं मेल मोहब्बत की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने त्योहारों तथा धार्मिक कार्यक्रमों में प्रेम से मनाने का आवाहन किया।

इस मौके पर दुर्गा मंदिर के पुजारी राजेंद्र महाराज, डॉ. सुरेश प्रजापति, जावेद, नमन अग्रवाल, सलीम अंसारी, राकेश, नसीम खान, दीपक, अमर सिंह सहित लोगों ने विचार प्रकट करते हुए कालपी की गौरवशाली परंपरा को कम रखने पर सहमति जताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow