33 केवी लाइन में फाल्ट व जल संस्थान की मोटरे खराब बूंद बूंद पानी को तरसे लोग

Jun 24, 2023 - 18:49
 0  68
33 केवी लाइन में फाल्ट व जल संस्थान की मोटरे खराब बूंद बूंद पानी को तरसे लोग

 संवाददाता के के श्रीवास्तव 

कोटरा जालौन  33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण जल संस्थान की दोनों मोटर खराब जाने के कारण कस्बा में पीने के पानी की सप्लाई 2 दिन से ठप पड़ी हुई है इससे लोग एक एक बूंद पानी को परेशान हो रहे हैं।

कस्बा कोटरा की पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान की दो मोटर पेयजल आपूर्ति के लिए लगाई गई हैं पर विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण इनका रख रखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है पिछले 2 दिन पहले 33kv लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण जल संस्थान की दोनों मोटर खराब हो गई हैं इससे कस्बा की पेयजल आपूर्ति ठप गई है उल्लेखनीय है कि कोटरा में पहले से ही एक दो मुहल्ले को छोड़ जल संस्थान की पाइप लाइनों से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था इसके साथ ही जल संस्थान की मोटर खराब हो जाने के चलते कस्बा की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह रुकी पड़ी है। इससे लोगों में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वैसे तो नगर पंचायत अध्यक्ष सियासरण व्यास द्वारा दो टैंकरों द्वारा कस्बा में पानी की सप्लाई की जा रही है पानी का टैंकर पहुंचते ही मोहल्ला के लोग बाल्टी डिब्बा लेकर दौड़ते हैं देखते ही देखते 10 या 15 मिनट में टैंकर खाली हो जाता है। कस्बा की निवासी विनोद कुमार स्वामी ने बताया कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते लोगों को पीने के पानी की परेशानी हमेशा झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान के कर्मचारी जानबूझकर अनदेखी करते हैं। पूर्व सभासद अनीश ने बताया कि जल संस्थान मैं कोई स्थाई ऑपरेटर नहीं है इससे ट्यूबवेल का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पाता इसके चलते आए दिन कुछ ना कुछ गड़बड़ी हो जाती है और कस्बा की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती हैं। 2 दिन से जल संस्थान की मोटर खराब हो जाने से इन दिनो कस्बा में पेयजल आपूर्ति बंद पड़ी हुई है इससे लोगों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow