जुमे में कुर्बानी तथा बकरीद की नमाज के बारे मे जानकारियां दी
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन शुक्रवार को स्थानीय नगर के आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों में हजारों नमाजियों की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की गई इस मौके पर अपनी तकरीर में इमामो ने बकरीद के त्यौहार के बारे में जानकारी देते हुए नमाज के वक्त का ऐलान किया
दोपहर को जामा मस्जिद में इमाम मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में आयोजित जुमे की नमाज में ऐलान किया गया कि शाही ईदगाह में 29 जून को सुबह 7:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी
इसी प्रकार खानकाही मस्जिद में जुमे की नमाज में तकरीर करते हुए मुफ्ती शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने ऐलान किया कि ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7:30 बजे सामूहिक रूप से संपन्न होगी इसके बाद सभी लोग अपने अपने प्यारे जानवरों की कुर्बानी करेंगे उन्होंने कहा के कुर्बानी का एहतराम किया जाए अपनी तकरीर में उन्होंने त्योहार के बारे में जानकारियां दी मुड़िया गुम्मद मस्जिद में हाफिज दाबर रजा की इमामत में ईद उल अजहा की नमाज सुबह 7: 15 बजे संपन्न होगी इसी प्रकार मखदूमिया मस्जिद लंका मीनार के पास मोहल्ला मनी गंज में मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में सुबह 7:30 बजे सामूहिक रुप से नमाज संपन्न होगी इसी प्रकार मोहल्ला हरी गंज स्थित सुभान गुंडा मस्जिद में तथा गुलौली गांव की 3 मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज सामूहिक रूप से संपन्न
होगी ईद उल फजर की नमाज कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए इंतजामियां कमेटी के द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है
What's Your Reaction?