भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने किया शक्ति संवाद आयोजित
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) भाजपा जिला अध्यक्ष उर्वीजा दीक्षित के शक्ति संवाद एवं चाय पर चर्चा के माध्यम से जनपद के समस्त एनजीओ महिला प्रमुखों के साथ मनेद्रालय गेस्ट हाउस पर बैठक संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की मुख्य अतिथि ने बताया कि डूडा के माध्यम से एनजीओ संचालित किए जा रहे हैं जिससे शहरी क्षेत्र की महिलाओं को समूह के माध्यम रोजगार के अवसर सरकार द्वारा प्राप्त कराए जा रहे हैं इसी क्रम में डीसीएनआरएल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में एल एफ वा सीएफ एवं समूह के माध्यम से सभी को सरकार रोजगार के अवसर प्राप्त प्रदान कर रही है जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद में 9095 समूह हैं जिससे 95हजार 931परिवार समूह के माध्यम से जुड़े हैं प्रत्येक समूह में 11 महिलाएं जुड़ी है जिसमें उन्हें सरकार के द्वारा रोजगार करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं मुख्य रूप से उपस्थित ऊषा गुप्ता गायत्री वर्मा मीना मिश्रा नर्मदा गौतम रजनी खरे प्रवेश गायत्री देवी सुनीता खरे रीता सोमवती विवेक कुशवाहा अग्निवेश चतुर्वेदी नीरज दुबे ज्योति सिंह मनोज यादव राजेश रखोलिया रामजूत गुर्जर देवेंद्र यादव एवं जिला पदाधिकारी वा एनजीओ प्रमुख उपस्थित रहे
What's Your Reaction?