65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटने पर हुई मौत

Feb 10, 2024 - 17:51
 0  175
65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कटने पर हुई मौत

कोंच(जालौन) मौत किसे कहाँ ले जाये और मौत का कारण क्या बने यह तो सिर्फ ऊपर वाला ही जान सकता है और मृत्यु सत्य है लेकिन दुर्घटना से हुई मृत्यु परिवारीजनों को बिशेष आघात पहुंचाती है मामला रेलवे फाटक और मलंगा नाला के मध्य का है जहां पर एक 65 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आ जाने से उस समय मृत्यु हो गयी जब कोंच एट शटल दोपहर में स्टेशन कोंच से एट के लिए जा रही थी जैसे ही उक्त दुर्घटना को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी और स्टेशन मास्टर ने तत्काल ही घटना की सूचना पुलिस व जी आर पी को दी सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त के प्रयास करवाते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गए समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow