अवैध कब्जा किए जाने का लगाया आरोप

Jun 10, 2024 - 17:19
 0  50
अवैध कब्जा किए जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के महंत नगर कांशीराम कॉलोनी निवासी संदीप कुमार पुत्र कृष्णा ने दिन सोमवार को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मौजा कोंच बदनपुरा कुरा बटबारे का मुकदमा कृष्णा बनाम राम भरोसे आदि आपकी अदालत में विचाराधीन है और कुरों पर लगी हुई है प्रतिपक्षीगण रामबिहारी कमलेश व नथू पुत्रगण राम भरोसे जबरन ताकत के बल पर कब्जा कर रहे है जब कि बाद का निस्तारण नहीं हुआ है मैने उक्त लोगों को मना किया तो वह लोग मानने को तैयार नहीं है और लड़ाई झगड़ा पर आमादा है संजीव कुमार ने एसडीएम से रामबिहारी कमलेश नथु को मना करवाया जाय कि वह दौरान मुकदमा के निर्माण कार्य न करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow