ग्राम पंचायत मगरौल मुस्किल के सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी (जालौन)। विकास खंड महेवा की ग्राम पंचायत मगरौल मुस्किल के आधा दर्जन से अधिक सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार, ताराचंद, धीरेन्द्र कुमार, गायत्री, सुनील कुमार, सीमा देवी आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि ग्राम प्रधान माया देवी पत्नी स्व. सुरेश द्वारा गांव में करवाये विकास कार्यों में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी है तथा भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का दुरुपयोग करके अपना आर्थिक विकास करने का काम किया गया है।ग्राम पंचायत सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि विकास कार्यों के नाम पर मात्र खानापूर्ति एवं फर्जी बाड़ा भी जमकर किया गया है।सदस्यों यह भी बताया कि हम सभी लोग अपने-अपने शपथपत्र भी आपके समक्ष दाखिल कर रहे है।उन्होंने कहा कि शपथपत्रों में दर्शायें बिन्दुओं की जांच करवा कर सत्यता पाये जाने पर ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार समाप्त करने एवं दण्डात्मक कार्यवाही की मांग भी जिलाधिकारी से की गयी है।
What's Your Reaction?