बे मौसम बारिश और ओलो ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा क्षेत्र के कई स्थानों पर बारिश से साथ ओले गिरने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है हालांकि मौसम विभाग ने पूर्व में ही बारिश की आशंका जताई थी यहां सुबह से मौसम एकदम साफ था तेज धूप के साथ आज के दिन काफी गरम था शाम चार बजे अचानक आसमान में बादल आते है और तेज हवा के साथ बारिश होती है इसी के साथ ओले भी गिरते है चार या पांच मिनट ओले की बारिश होती है इसके बाद तेज बारिश भी हुई । उरई के आस पास ही यह नजारा देखने को मिला ।
What's Your Reaction?






