कोतवाली एट पुलिस ने दो जगह पकड़ी अवैध शराब

जिला संवाददाता कृष्णकांत के0 के जालौन
एट जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के सख्त निर्देश मै चलाए जा रहे अभियान जैसे चेकिंग सट्टा जुआ तस्करी अवैध शराब आदि अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चल रहा है इसी के क्रम में आज कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सिंह एट के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रुद्र कुमार तिवारी की सक्रियता के चलते गस्त के दौरान हाईवे बिरासनी मोड़ के पास से अभियुक्ता उषा पत्नी उमेश उम्र करीव 35 वर्ष निवासी कबूतरन डेरा बिरासनी थाना एट जनपद जालौन के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई इस मौके पर उप निरीक्षक रुद्र कुमार तिवारी व कॉ रवि सिंह एवं महिला आरक्षी वंदना यादव की सक्रियता के चलते की कामयाबी हासिल ,बताते चले इसी क्रम में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र द्वारा जय राम पुत्र नंदराम रैकवार निवासी ग्राम बिलाया थाना एट जनपद जालौन को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक वैधिक करवाई की गईं इस मोके पर उप निरीक्षक सुरेश चंद्र व हे कॉ बड़ेलाल एवं चालक कॉ केशवेन्द्र सिंह मौजूद रहे
What's Your Reaction?






