ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक ने मारा छापा

Feb 23, 2024 - 07:47
 0  128
ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक ने मारा छापा

कोंच ( जालौन ) - शराब के ठेकों का प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेची जा रही शराब की जानकारी होने पर आबकारी निरीक्षक ने बार एवं तीन देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया हालांकि इस दौरान उन्हें कोई ग्राहक शराब ख़रीदता हुआ नही मिला तो उन्होंने दुकानों का स्टॉक रजिस्टर साफ सफाई रेट सूची सहित आदि अभिलेख जांच लिये कोंच में खुले बार एवं विदेशी शराब व वियर की दुकानों पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे बसूल करके शराब बेचे जाने की खबरें सुनी जाती रही है जिसे लेकर बार में कई बार झगड़े भी हुए है अधिक पैसे बसूले जाने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए गुरुवार को आबकारी निरीक्षक शुभम देशबंधु कोंच पहुँचे जहाँ उन्होंने बार एवं देशी विदेशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया चूंकि निरीक्षण का समय दोपहर का था इसलिए उन्हें किसीभी दुकान पर कोई भी ग्राहक खरीदता हुआ नही मिला जिससे वह अधिक पैसे लेने की खबर की सत्यता नही जान पाए आबकारी निरीक्षक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अभिलेख दुरुस्त मिले स्टॉक भी पूरा पाया गया ग्राहकों के न मिलने से अधिक पैसे बसूले जाने की पुष्टि नही हो सकी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow