अवैध तमंचा , कारतूस समेत आरोपी गिरफ्तार

जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0 के) श्रीवास्तव जालौन
उरई (जालौन) पुलिस ने थाना अंतर्गत भीमनगर तिराहे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी से एक अवैध तमंचा व 2 कारतूस बरामद किये पुलिस ने आरोपी जेल भेजनें की कार्यवाही की।
थाना अंतर्गत माधौगढ़ पुलिस ने सघन चैकिंग तलाश वांछित जुर्म जरायम रोकने के दौरान एक आरोपी को 315 वोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस समेत कस्बे के भीमनगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया आरोपी की पहचान छोटू उर्फ़ मुकेश पुत्र पूरन निवासी मोहल्ला मालवीय नगर के रूप में हुई थाना प्रभारी रजनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आरोपी ने विगत पूर्व में पशु चिकित्सालय माधौगढ़ से 2 सोलर प्लेट चोरी की थी जोकि पुलिस ने बरामद की थी इस बात की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेन्द्र बाजपेयी ने बताया की उक्त आरोपी से अबैध असलहा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजनें की वैधानिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






