थाना समाधान दिवस में 6 मामले प्रस्तुत, 4 का निस्तारण

Feb 24, 2024 - 18:15
 0  63
थाना समाधान दिवस में 6 मामले प्रस्तुत, 4 का निस्तारण

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। 

 कालपी/जालौन कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद की मौजूदगी तथा तहसीलदार अभिनव तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 6 मामले प्रस्तुत किए गए। 4 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है।

कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में मनोज कुमार निवासी मोहल्ला नई बस्ती राम चबूतरा कालपी ने विपक्षियों के द्वारा मारपीट करने की शिकायत की। पुष्पा ने मकान के मामले को लेकर शिकायत की, मैकू निवासी मोहल्ला धर्मपुर ने मारपीट करने की शिकायत की, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया प्रस्तुत किए 4 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है।

 तहसीलदार अभिनव तिवारी ने कहा कि जनसमस्याओं तथा शिकायतो को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, महमूदपुर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक वसीम अहमद, अभिलाख सिंह, के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

फोटो - मामले सुनते कोतवाल तथा तहसीलदार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow