नेशनल हाइवे पर बने रहे प्रतीक्षालय को दबंग ने जेसीबी से किया ध्वस्त
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। तहसील कालपी थाना आटा क्षेत्र के ग्राम चमारी में विगत माह आयोजित श्रीमद् भागवत कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम व्यवस्थापक इण्डिया टुडे व लल्लनटॉप सम्पादक सौरभ द्विवेदी के आमंत्रण पर उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक, विधान सभा अध्यक्ष सतीश महान, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत आधा दर्जन मंत्रियों, दो दर्जन से अधिक धिायकों व आईएएस, आईपीएस अधिकारियों समेत वीआईपी आगन्तुको के आने के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आधुनिक विद्यालय पंचायत भवन की घोषणा के साथ साथ हाइवे से कार्यक्रम स्थल तक रातों-रात बनाये गये डामरीकरण युक्त मार्ग से गांव के चौमुखी विकास में चार चांद लगा गये।
आयोजन के दौरान स्थानीय विधायक विनोद चतुर्वेदी से सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बनवाये जाने की मांग करते कहा कि उरई-कालपी जाने के लिए वाहनों के इंतजार में घण्टों खड़े रहना पड़ता है चाहे धूप हो या फिर बरसात व सर्दी का मौसम वाहन के रुकने तक भारी परेशानी का सामना खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है अगर जनसुविधा के चलते प्रतीक्षालय का निर्माण करा दिया जाये तो अति उत्तम होगा। ग्रामीणों तथा मतदाताओं की मांग को उचित समझते हुए विधायक ने कार्यदायी संस्था लघु उद्योग प्रयागराज के अधीक्षण अभियन्ता को विधायक निधि से बजट आवंटित करते हुए उक्त प्रतीक्षालय बनाये जाने की संस्तुति किये जाने पर नेशनल हाइवे सीमा परिधि मध्य सड़क से 220 फीट की सीमा क्षेत्र में अधिशाषी अभियन्ता द्वारा विगत दिनों निर्माण कार्य शुरु कर चबूतरा बनाये जाने की कार्यवाही की गयी थी। निर्माण कार्य से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने विगत दिनों विधायक तता निर्माणकर्ता अधिशाषी अभियन्ता के विरुद्ध सार्वजनिक बयानबाजी कर अभद्रता की थी और इसी अभद्रता के चलते जेसीबी से विधायक निधि से नवनिर्माणाधीन चबूतरे को तहस नहस कर दिया। नवनिर्मित प्रतीक्षालय के ध्वस्तीकरण कर देने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
अधिशाषी अभियन्ता सत्यम उपाध्याय ने बताया कि मामले के बारे में अधीक्षण अभियन्ता को अवगत कराने पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है वहीं ग्रामीणों ने डीएम जालौन से मांग की है कि प्रतीक्षालय ध्वस्तीकरण करने वाले पर कार्रवाई कर क्षतिपूर्ति वसूली की जाये।
What's Your Reaction?