ई-रिक्शा एवं आटो चालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। शहर के ई-रिक्शा एवं आटो चालको ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट कर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।
ई-रिक्शा एवं आटो चालक सुमाष सिंह, सियाराम, रोहन परिहार, सुधीर कुमार पाण्डेय, राजू सहित दर्जनों चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए बताया कि आटो चालक बहुत परेशान है। शहर उरई जालौन में कहीं भी ऑटो स्टैण्ड नहीं है। ऑटो कहीं भी खड़ी हो वही नो इंट्री होती है। शहर के अंदर ऑटो स्टैण्ड है उसी तरह हमारे शहर उरई व जालौन में ऑटो स्टैण्ड दिलवाया जाये तथा शहर के अंदर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है और शहर के बाहर आरटीओ द्वारा चालान किया जाता है, न शहर के अंदर ऑटो सीएनजी चल पा रही है और न बाहर इस समस्या को दूर करवाये जाने की मांग उठाई है। शहर के अंदर ऑटो स्टैण्ड दिलवाया जाये तथा इन जगहों पर एक-एक ऑटो खड़ी करने की ब्यवस्था की जाये।
What's Your Reaction?