हर घर नल घर घर पेड़ अभियान के तहत लगाए पेड

Jul 23, 2023 - 18:31
 0  77
हर घर नल घर घर पेड़ अभियान के तहत लगाए पेड

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/ जालौन कदौरा ब्लाक क्षेत्र के जल जीवन मिशन के तहत हर घर एक नल एक पेड़ अभियान के संचालित किया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत खुटमिली , सजेहरा, इटोरा बावनी, कुसमरा बावनी, परौसा , निस्वापुर, मंझवार, डिमुहा जयसुखपुर आदि ग्रामों में टंकी परिसर, पंचायत भवन परिसर , गौशाला अमृत तालाबों, व व्यक्तिगत स्थानों पर *हर घर एक नल एक पेड़* अभियान संचालित किया गया। 

यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने पेड़ो को लगाते हुए बताया कि 22 जुलाई से 15 अगस्त तक जल जीवन मिशन द्वारा *हर घर एक नल एक पेड़* अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमे सभी परिवारों की पेड़ मुफ्त में देकर उन्हें लगाने और उन्हें बचाने के लिए लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी घरों में नल और सभी परिवारों द्वारा कम से कम एक पेड़ लगाए जा रहे है। वही पंचायत द्वारा इस अभियान में जुड़कर टंकी परिसर, सहित अन्य स्थानों पर पेड़ लगाए जा रहे है।

इसी अभियान के तहत आज कदौरा विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत धीरेन्द्र कुमार यादव ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को मिलकर पेड़ो को लगाना है और उन्हें बचाना भी है। एक पेड़ सौ पुत्र/पुत्रियों के समान होती है। पेड़ो से हमे जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन मिलती है। पेड़ो को जीवन में अमूल्य योगदान है। 

ग्राम इटौरा बावनी के प्रधान जल प्रहरी राजकुमार ने पेड़ लगाए और उन्हें बचाने के लिए आवाहन किया।

ग्राम प्रधान उकूरुआ फूल सिंह द्वारा गौशाला में पैड लगाकर तरबाड़ी की।

ग्राम खुटमिली में प्रधान जयराम द्वारा पौधे रोपित किए गए।

इस दौरान बीएलजी/ टीपीआई से अरूण जी, बीजीसीसी से कृष्ण मोहन पांडे, अनिल सैनी, शिवम,जल निगम से जेई अजय कुमार, ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति की मीना शुक्ला, जानेन्द्र कुमार, जल परीक्षण की नीतू, ऊषा, पिंटू, राजकुमार, देवेंद्र, रोहित, कमल सिंह, राजबहादुर, शनिसिंह, शीलू,आदि लोगो ने भी पेड़ लगाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow