बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़ विद्यालय में लटका मिला ताला,गुरु जी नदारत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा/जालौन सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर लाखो रुपये खर्च कर बच्चो की शिक्षा के प्रति लोगो को जगरूप कर रही है मगर बच्चो की पढ़ाई बाधित रहने के बावजूद शिक्षकाें की उदासीनता जारी है,सही से संचालित स्कूल नहीं हो रहे है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट होने की कगार पर है दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में शिक्षकों के द्वारा कोई कसर नही छोड़ी जा रहा है
बृहस्पतिवार कोआजतक मीडिया टीम ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायात सोधी के मजरा वीरसिंह नगर के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं की स्थिती का जायजा लिया बच्चो ने जानकारी देते हुये बताया कि विधालय में प्रधनाचार्य नही आते है और गेट पर ताला लटका रहता है जिसमे हम सभी लोग अपने घरों में ही पढ़ाई करते है बच्चो ने बताया कि विद्यालय में 50 बच्चे आते है और गेट पर ताला लटका देख वापस घर चले जाते है
गांव निवासी हजरत बेग,मुहिद बेग,अतीक बेग,साकिब बेग,राशिद बेग,सादाब बेग,अरबाज बेग,अय्यूब बेग,जाहिद बेग,महबूब बेग,आदि ने जानकारी देते हुये बताया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधनाचार्य संतोष कुमार बीते कई महीनों से विधालय नही आये है जिसमे दो शिक्षा मित्र भी अवधेस कुमार,व पिंकी यादव वो भी विद्यालय नही आते है जिससे बच्चो की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उनकी पढ़ाई लिखाई भी नही हो पा रही है,उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान विजय किशोर को अवगत भी कराया मगर कोई समाधान नही हुआ आक्रोशित ग्रामीणों ने आगे बताया कि अगर समाधान नही हुआ तो जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा
इस सम्बंध में खंड शिक्षा अधिकारी सैलजा ब्यास ने जानकारी देते हुये बताया कि मामले की जानकारी नही है अगर घटना सत्य है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी
What's Your Reaction?