मारपीट कर रहे युवकों ने होमगार्ड से की अभद्रता

उरई जालौन युवक की मारपीट कर रहे युवकों को जब होमगार्ड ने रोका तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की है।
कैलिया निवासी हिमांशु किसी काम से एट थाना क्षेत्र के हरदोई गूजर आया था। तभी गांव के ही गौरव व भूरा से विवाद हो गया। जिस पर हिमांशू को अकेला पाकर सभी पीटने लगे। शोर सुन पास ही इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर लगे होमगार्ड ने जब आरोपियों को रोका तो उन्होंने उसके साथ भी अभद्रता कर दी। उसने पूरी जानकारी एट पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी गौरव, भूरे सहित तीन पर कार्रवाई की है थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है को आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






