दीप जलाकर कर आशा सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

Mar 12, 2024 - 07:59
 0  82
दीप जलाकर कर आशा सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

उरई जालौन मा0 सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उधोग भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, मा० प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सांसद प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर आशा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

आशा सम्मेलन में आशाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा जी ने कहा कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों में आशाओं की सहभागिता बढ़ाने तथा जन समुदाय तक पहुंचाने में आशाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आशाओं के अपने प्रयासों के योगदान की स्वास्थ्य प्रहरी के रूप में आशाओं की भूमिका की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि आशाओं द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं वह अतुलनीय, अत्यंत प्रशंसनीय व सराहनीय है। आशाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से योगदान कर रही हैं, न्यूनतम आकांक्षाओं की बैठक के बावजूद भी वह अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं, जिससे हमारे जनपद के पूरे क्षेत्र में आशाओं द्वारा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए जिससे कोरोना को परास्त किया जा सका। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में आपका सहयोग मिलता रहा है, जिससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।

मा0 प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड श्री धर्मवीर प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में आशाओं का प्रशंसनीय कार्य है हर घर तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने में सक्रिय भूमिका होती है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा की बेटी बेटा में भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि बेटी बेटा में समानांतर व्यवहार रखना चाहिए, बेटी को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाएं जिससे अपने परिवार के साथ-साथ देश में भी सक्रिय भूमिका निभा सके।

माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद के विकास एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि जनपद सभी विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों में माह फ़रवरी की सीएम डैशबोर्ड मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । शासन की प्राथमिकताओं वाले सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समयबद्ध क्रियान्वयन जनपद में किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री जी द्वारा इस पर ज़िलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ सहित जनपद के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी गई ,और सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं को और अच्छे से निस्तारित करने एवं शासकीय योजनाओं से आम जनमानस को लाभान्वित किए जाने हेतु अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

आशा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक की तीन आशाओं को सबसे अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को 05 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को 02 हजार रुपए, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को 01 हजार रुपए व इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी प्रथम को 05 हजार, द्वितीय को 03 हजार, तृतीय आशा को 02 हजार तथा सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम प्रथम को 05 हजार रुपए पुरस्कार की प्रोत्साहन राशि वह प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक छोटे सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, मेडिकल प्रचार आरके मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, आदि अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व जनपद में कार्यरत समस्त आशा मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow