सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न मूलभूत समस्याओं पर हुई चर्चा
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कालपी में नव नियुक्त प्रबंधक आज दिनांक 16/03/24 को विधालय के नव नियुक्त प्रबंधक श्री हरि भूषण सिंह चौहान ने विधालय में सम्पन्न हो रही वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने बच्चों से बात की और किसी भी समस्या पर बात करने को कहा। बताते चलें कि प्रबंधक जी परीक्षा व्यवस्था से बहुत प्रसन्न हुए और आश्वासन दिया कि आगामी समय मे विद्यालय में अन्य और मूल भूत सुविधाएं अतिशीघ्र बढ़ाई जाएगी। उन्होंने इस विधालय को नगर का श्रेष्ठ एवं हर सुविधा संपन्न विधालय बनाने पर बल दिया। आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर,आर.ओ. युक्त पेयजल, श्रेष्ठ आचार्य , खेल उपकरण, प्रोजेक्टर युक्त कक्ष, को इसी वर्ष पूर्ण करने की योजना बनाई। विधालय के प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र पांडे ने बताया कि आज विधालय में नगर के सभी वर्गों के भैया बहन इस विधालय में पढ कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।इस वर्ष विज्ञान प्रतियोगिता में जिला, मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विधालय के भैया प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार खेल में, योगासन, संगीत में भी प्रांतीय स्तर पर भैया बहनों ने प्रतिभाग कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विधालय में एन. सी. आर. टी. का ही सलेवश पढ़ाया जाता है। विधालय में पढ़ने वाले हर भैया बहन का मानी ट्रिंग का कार्य प्रत्येक अध्यापक करते हैं। सुबह चार बजे सभी छात्र-छात्राओं को फोन के माध्यम से जगाया जाता है और हर माह कक्षाधयापक घर जाकर उनकी प्रगति की जानकारी अभिभावक तक पहुंचाते हैं। सभी आचार्य बंधु भगनी कर्मचारी सभी भैया बहनों की प्रगति हेतु समर्पित है।
What's Your Reaction?