एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान, 300 अनाधिकृत पोस्टर होर्डिंग हटवाये
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा एवं अधिसूचना लागू होते ही स्थानीय प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एलर्ट हो गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस एवं पालिका कर्मचारियों ने अभियान चलाकर नगर में विभिन्न राजनैतिक दलों के करीब 300 अनाधिकृत बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटवाने की कार्यवाही की है।
उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाल कामता प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मो. अशरफ, राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह यादव आदि ने पालिका कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन के माध्यम से फुलपावर चौराहा, दुर्गा मंदिर, स्टेशन चौराहा, टरननगंज बाजार, खोवा मंडी, जुल्हैटी चौराहा, हरीगंज, बड़ा बाजार सहित सार्वजनिक स्थानों में घूम-घूमकर अनाधिकृत चुनाव सम्बंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटवा कर आगामी चुनाव को आदर्श आचार संहिता के दायरे कराने का अभियान शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक तरीके से चुनाव कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
What's Your Reaction?