एटीएम हैकर ने दिन दहाड़े बड़ी सफाई के साथ एटीएम पर किया हाथ साफ

Mar 30, 2024 - 06:53
 0  128
एटीएम हैकर ने दिन दहाड़े बड़ी सफाई के साथ एटीएम पर किया हाथ साफ

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

कालपी(जालौन) इस क्षेत्र में अंगुलियों के जादूगरों की भरमार है जो अन्य प्रदेशों में जाकर एटीएम से रुपया निकालने का काम करते हैं पर आज तो उल्टा हो गया इसी क्षेत्र से कोई शतिर एटीएम हैकर एटीएम की सफाई कर रफूचक्कर हो गया !

घटना कृम के अनुशार नगर के मुहल्ला राजघाट में टाटा इंडीकेश का एटीएम स्थापित है !जिसमें 28-03-2024 को दोपहर 12.40 बजे एक व्यक्ति दाखिल होता है और एटीएम को चारों तरफ से देखा फिर एटीएम के पास बैठा और पासवर्ड डाला और आराम से एटीएम की खिड़की खुल जाती है तब वह कन्धे पर पड़े पिट्ठू झोले को निकालता है और उसमे रुपये भर कर आराम से निकल जाता है !उक्त पूरा घटनाकृम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है !

उक्त सम्बन्ध में एटीएम के संचालक धर्मेन्द्र प्रनामी के पिता सुरेश चन्द्र प्रनामी ने बताया उसी रात्रि लगभग 9 बजे जब में एटीएम में रुपये डालने गया और पासवर्ड लगाकर एटीएम खोला तो उससे सारे पैसे गायब थे तब कैस मिलान किया तो 1,50000 रुपया गायब था! उसके बाद उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तब चोरी की घटना स्पष्ट दिखी ! रात में ही कोतवाली कालपी गया पर साहब नहीं मिले और सुबह आने को कहा ! आज कोतवाली कालपी मे सारी घटना को लिखकर प्रार्थना पत्र दे दिया है! फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ! चोरी की घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें चोर पीली शर्ट पहने है सर पर कैप लगाए है! फिलहाल प्रथम दृष्टया यही कहा जा सकता है कि उक्त घटना को किसी बड़े खिलाड़ी ने अंजाम दिया है !

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow