पुलिस द्वारा झांसे में लेकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को 01अवैध तमंचे व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा जालौन थाना कदौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वंछित अपराधी एवं पतारसी सुराग रसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0स0147/2023 धारा 420/386/506 भादवि से संबंधित अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव पुत्र शक्ति प्रकाश निवासी ग्राम सरसई थाना चुर्खी जनपद जालौन को 01अदद 315 बोर नाजायज तमंचा व 02 बोर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है
मनीष श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा लोगों को झांसे में लेकर अपने आप को तथाकथित पत्रकार व वकील बताकर उनके पैसे बलपूर्वक ठगी कर लेता था लोगों द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देता था उपरोक्त मनीष श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 28-06-2023 को बुंदेलखंड लाइव न्यूज़ चैनल मीडिया से एक महिला को जान से मारने की धमकी और अपहरण के संबंध में एक ट्वीट किया गया था उक्त ट्वीट के संबंध में जांच करने पर ज्ञात हुआ कि घनश्याम पुत्र सेवक लाल कुशवाहा निवासी ग्राम भेंड़ी खुर्द थाना कदौरा जनपद जालौन से उक्त तथाकथित पत्रकार द्वारा जमीन के काम कराने को लेकर ₹40000 बलपूर्वक अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए गए थे काम न होने की दशा में अपने पैसे वापस मांगने पर घनश्याम उपरोक्त को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए ट्वीट किया गया था उल्लेखनीय है कि मनीष श्रीवास्तव उपरोक्त द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य भोली-भाली जनता के लोगों के साथ जालसाजी कर पैसे वसूले गये हैं देश के संबंध में जानकारी कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
1-मु0अ0स047/2023धारा420/386//506भादवि
2-मु0अ0स0 48/2023धारा3/25 एक्ट
3-मु0अएस358/2020 धारा भादवि
4-मु0अ0स0358/2020 धारा भादवि
5-मु0आएस49/209 धारा 406/504भादवि
What's Your Reaction?