पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखे जाने की घोर निंदा , मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई /जालौन रामपुरा जालौन कोंच के पत्रकार मृदुल दांतरे के विरुद्ध षडयंत्र पूर्वक फर्जी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में रामपुरा के पत्रकारों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर उप्र के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञात हो कि कोंच नगर के एक मंदिर में तोडफोड़ की घटना के विरूद्ध हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी कवरेज करने अन्य पत्रकारों की तरह दैनिक आज समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता मृदुल दांतरे भी गए हुए थे । इस घटना में कुछ लोगों को कोंच पुलिस ने हिरासत में लिया वह षडयंत्र पूर्वक उपद्रव करने वालों में मृदुल दांतरे का नाम भी शामिल कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है वह भी लोकतंत्र के चौथे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं अतः पत्रकार के विरुद्ध बगैर साक्ष्य अथवा अभियोग सिद्ध हुए बगैर मुकदमा नहीं लिखा जाना चाहिए लेकिन कोंच कोतवाल ने अपनी वर्दी की हनक में सर्वोच्च न्यायालय , उच्च न्यायालय व प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए बगैर सोचे समझे पत्रकार मृदुल दांतरे के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया, जिसकी रामपुरा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने विकास खंड कार्यालय परिसर में एकजुट हो समवेत स्वर में निंदा करते हुए उप्र के मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र लिखकर मुकदमा से पत्रकार का नाम हटाने व कोंच कोतवाल के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित पुरवार , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, डॉ आर के मिश्रा (वरिष्ठ पत्रकार) , कुलदीप जाटव , पवन सीरोठिया , अनुज शर्मा (अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन )अनुरुद्ध कुशवाहा, सौरभ कुमार , अंजनी कुमार सोनी , सुमित निषाद , पूरन वाल्मीक, अंकित याज्ञिक आदि अनेक पत्रकार व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?