कलश यात्रा के साथ पांच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ

अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन
कदौरा/जालौन ,विष्णु महायज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई महिलाएं सिर पर आगे-आगे कलश लेकर चल रही थीं, तो ढोल व मंजीरे की धुन पर पीछे श्रद्धालु व संतजन झूमते हुए चल रहे थे इस दौरान हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहे
गौरतलब है कस्बे में स्तिथ लांगुरिया बाबा मंसा माता धाम यज्ञ समिति को ओर से विष्णु महायज्ञ का आयोजन का शुभारंभ किया जा रहा है पहले दिन संतोषी माता मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख देव स्थलों से होते हुए यज्ञ स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता की कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं एवं मंगल गीतों के साथ साथ कलश यात्रा में संत डमरू बजाते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे श्री श्री प्रेमदास त्यागी जी महाराज महंत बालाजी धाम की प्रेरणा से उपरोक्त सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन के पहले कलस यात्रा के दिन काफी भीड़ रही
महायज्ञ में ब्राह्मणों की ओर से पांच कुंडीय हवन, पूजन के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु-संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृति के साथ साथ सनातन प्रेमियों को पुराणों का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होने का ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया
इस दौरान,अर्चना शिवहरे,रवि शिवहरे, धर्मेंद्र विश्वकर्मा,प्रदीप सिंह चौहान,गंगा चरण विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, रघुवीर विश्वकर्मा, महेश शिवहरे,जयराम कुशवाहा,रतनलाल विश्वकर्मा, राकेश पुरवार,अतुल पुरवार,कमल सिंह,जसवंत कुशवाहा,विनोद सिंह,आदि सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे
What's Your Reaction?






