अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

Feb 20, 2025 - 17:28
 0  224
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा के पास गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दबकर ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा के पास की है, जहां कोंच से ट्रैक्टर में सरिया लादकर चालक नदीगांव जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर नदीगांव निवासी 45 वर्षीय चालक वीरेंद्र पुत्र बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है, वही बताया गया कि मृतक वीरेंद्र भाड़े पर ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow