आग ने उजाड़ा गरीब का आशियाना दाने दाने को हुआ मोहताज

Jan 8, 2024 - 17:10
 0  146
आग ने उजाड़ा गरीब का आशियाना दाने दाने को हुआ मोहताज

कोंच(जालौन) कहाबत है कि कंगाली में आटा गीला जिसको चरितार्थ करते हुए तहसील क्षेत्र के ग्राम ईश्वरी में देखने को मिला जहां पर मुनेश दोहरे पुत्र मुन्नालाल के घर मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी जिसमें गरीब का आशियाना उजड़ गया उक्त पहले से ही मुफलिसी के दिन काट रहा था और मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था इसी मजदूरी से उसने 8 कुंतल गेंहूँ तीन कुंतल सरसों के साथ साथ स्वय सहायता समूह की 80 हजार नगदी रखी हुई थी जो जलकर खाक हो गयी घर मे जो थोड़ा बहुत सामान व पुत्र की शादी में उपहार स्वरूप मिला सामान भी आग से नष्ट हो गया जब पड़ोसियों ने धू धू करते घर को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक आग बुझती तब तक गरीब का सब कुछ जलकर खाक हो चुका था अब गरीब की आंखों में आंसुओं के सैलाब के अलाबा कुछ नहीं बचा था सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंच गया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है वहीं प्रशासन ने दरियादिली दिखाते हुए पीड़ित को स्थानीय कोटेदार द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी है अब देखना होगा कि गरीब के उजड़े आशियाने को गुलजार करने के लिए सरकारी इमदाद कब मिलती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow