पुलिसकर्मी की पत्नी और नवजात की मौत के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) मामला बेहद संवेदनशील सिपाही का परिवार छोटी सी गलती की वजह से तहस-नस हो गया मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर उचित कार्यवाही दोषियों के विरुद्ध करनी चाहिए। पुलिसकर्मी की पत्नी और नवजात की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
रामपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल विकास निर्मल ने अपनी पत्नी के प्रशव और इलाज के लिए थानाध्यक्ष रामपुरा से छुट्टी की गुहार लगाता रहा इसके बाद भी छुट्टी नहीं दी गयी।लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार रामपुरा थानाध्यक्ष ने कांस्टेबल को घर जाने की छुट्टी नहीं दी।
जिसकी बजह से कांस्टेबल विकास निर्मल की पत्नी एवं नवजात बच्ची की हुई मौत हो गयी।
कांस्टेबल ने कप्तान से लगाई गुहार तब कहीं जाकर थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह अपने साथ कांस्टेबल के गृह जनपद मैनपुरी के लिए निकले। देखे एक पुलिस कर्मी की बदनसीबी आखिरी वक्त में भी अपनी पत्नी से बात तक नहीं कर सका।
सिपाही की पत्नी और नवजात की मौत के बाद बड़े अधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आनन- फानन में पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया।
घटना के बाद एसपी ने किसी भी पुलिसकर्मी के अवकाश प्रार्थना पत्र को न रोके जाने का दिया आदेश देते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिया आदेश किसी पुलिसकर्मी का अवकाश प्रार्थना पत्र को न रोका जाये।
आकस्मिकता होने पर अवकाश प्रार्थना पत्र को सीधे गोपनीय सहायक के नंबर पर भेजने का भी आदेश जारी किया।
रामपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी व नवजात बच्ची की मौत के बाद जारी किया आदेश...
रामपुरा थाना प्रभारी के द्वारा छुट्टी की संतुति न करने के कारण पत्नी का प्रसव कराने अपने घर नही जा सका था पुलिसकर्मी जिसकी बजह पुलिस कर्मी की पत्नी और नवजात की मौत हो गयी।
What's Your Reaction?