भीषण गर्मी से डायरिया के मरीजों की बड़ी तादाद

May 2, 2024 - 18:31
 0  30
भीषण गर्मी से डायरिया के मरीजों की बड़ी तादाद

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)

कालपी/जालौन भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डायरिया रोग से पीड़ित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सीएचसी तथा निजी अस्पतालों में अलग-अलग स्थानों के दस्त उल्टी के पीड़ित मरीजों को भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ शेख शहरयार ने उपचार के अलावा भीषण गर्मी से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की नसीहत दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तापमान में भारी वृद्धि होने से भीषण गर्मी पड़ने लगी है। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार ने बताया कि इमरजेंसी में रात में ड्यूटी के दौरान उल्टी दस्त के मरीजों का आने जाने का सिलसिला लगा रहा। सभी मरीजों को भर्ती करके उपचार किया गया, किसी भी मरीज को रिफर करने की जरूरत नहीं पड़ी। सीएचसी में डायरिया,उल्टी दस्त से पीड़ित रोगियों अनीता , मोहित,विमला देवी ,रितेश , संत राम पाल पुत्र रामसहाय , हिमांशु, उमर जहां सहित 18 से अधिक मरीजों को भर्ती करके उपचार किया गया। जबकि निजी अस्पतालों में भी डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

चिकित्सकों ने रोग से बचाव के बताए उपाय

डायरिया मरीजों के लिए अलग बार्ड स्थापित 

कालपी 

 सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. गोपाल जी द्विवेदी ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण शरीर में पानी कमी होने लगती है। चेहरा लाल तथा गर्म हो जाता है,मरीजों का बदन गर्म होने लगता है तथा उल्टी दस्त के लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि धूप में कम निकलें तथा ताजा भोजन व पानी ग्रहण करें। नींबू पानी, शिकंजी एवं तरल पदार्थ का सेवन करने से डायरिया की समस्या हो सकती हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि डायरिया के मरीजों के लिए सीएचसी में एक अलग बार्ड स्थापित करके आधा दर्जन पलंग की व्यवस्था की है दवाइयां एवं पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow