कैलिया पुलिस ने डी पी एक्ट में लिखा मुकद्दमा

कोंच(कैलिया) थाना कैलिया के ग्राम देवगांव निवासिनी काजल पत्नी अनीस ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 30 मार्च 2024 की है जब मेरे पति अनीस पुत्र मोहर सिंह आदि ने मुझसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ गाली गलौच कर मारपीट की औऱ मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी काजल की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 24/24 धारा 498ए/323/504/506/ व 3/4 डी पी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






