कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोंच(जालौन) कोतवाली के खेड़ा चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह चन्देल अपने हमराही कांस्टेविल अनूप कुमार के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम रोको अभियान के तहत क्षेत्र में गस्त पर मामूर थे और महेशपुरा रोड से गुजर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सट्टा खिलाने वाला अनीस उर्फ सानू पुत्र नजीर निवासी भगत सिंह नगर महेशपुरा रोड पर खड़ा है फिर क्या था पुलिस हरकत में आई और मुखबिर की सूचना को सटीक मानते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गयी और अनीस को धर दबोचा और कोतवाली ले आये जहां पर उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 96/24 धारा 3/13 जुआ अधिनिमय में मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
What's Your Reaction?






