पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर हुआ दशहरा मिलन समारोह

कोंच (जालौन) विजय दशमी के सुअवसर पर नगर पालिका परिषद कोंच की पूर्व अध्यक्ष डाक्टर सरिता आनंद अग्रवाल के आवास पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक तौर पर मिठाई एवम प्रेम सौहार्द का प्रतीक मीठा पान सभी उपस्थित सभासदों को खिलाया गया
जिसमे जाहिद भाई पूर्व सभासद अनिल पटेरिया पूर्व सभासद सकील मकरानी पूर्व सभासद सुल्तान राइन पूर्व सभासद प्रतिनिधि गौरव तिवारी सभासद प्रतिनिधि समशुद्दीन मंसूरी सभासद आदि लोग थे
What's Your Reaction?






