रोड़ के किनारे पसरा अतिक्रमण जल भराव से परनाला का पानी न निकलने से घर गिरने की चपेट में

May 9, 2024 - 19:05
 0  53
रोड़ के किनारे पसरा अतिक्रमण जल भराव से परनाला का पानी न निकलने से घर गिरने की चपेट में

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) डकोर विकास खंड के ठीक सामने पूरब की तरफ रोड के किनारे एक नाला है जिसमें 500 घरों की परनालाओं का पानी आकर गिरता था पर अब रोड के किनारे बने नाला पूरी तरफ से खचाखच मिट्टी गिट्टी गोबर से भर गए हैं इसमें हरिजन बस्ती ब्रह्म मंडली का पानी गांव के भीतर के परनालाओं का पानी नहीं निकल पा रहा है जिसके कारण घरों के परनालाओं का पानी नहीं निकल पा रहा है घरों में सीलन आ रही है घर गिरने की चपेट में है। जिसकी बजह से ग्रामीण भयभीत है कि अभी तो वर्षा भी नहीं आई है फिर भी जल भराव से परनालाओं का पानी नहीं निकल पा रहा है जिसका विशेष कारण है रोड किनारे बने कुछ दबंग आदमी उस नाले पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए हैं और उसी के बगल में जानवर बाधे हुए हैं जानवरों का गोबर इस नाले में डालते हैं और उस नाले को खत्म करना चाहते हैं उस नाले को बड़े पत्थरो से ढक रखा हैं और नाले के ऊपर टीन सेट रख रखा है जबरन नाले पर पूर्ण अतिक्रमण है। इस सम्बंध में ग्रामीणो का कहना है कि यदि यह सरकारी नाला के अतिक्रमण को मुक्त नहीं कराया गया तो गांव में गंदगी का जमावड़ा लग जाएगा तथा तरह-तरह की बीमारियां पैर पसार लेंगी ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और ग्राम पंचायत सचिव जाने क्यों इस नाले को साफ सफाई नहीं करना चाहते हैं ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंग व्यक्ति जो सरकारी नाले पर अतिक्रमण किए हुए हैं और रोड किनारे जानवर बाधे हुए हैं इन पर कठोर कार्रवाई करते हुए नाले की पूरी सफाई कराई जाए। गांव के ग्रामीणों में प्रेमचंद पुत्र राज बहादुर, रामसेवक पुत्र श्यामलाल, लल्लू सिंह पुत्र मानसिंह, लल्लूराम पटेरिया, ओम दीक्षित पुत्र रामनारायण दीक्षित आदि लोगों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलवाये जाने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow