अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के संचालन के लिए उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

May 11, 2024 - 17:10
 0  11
अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के संचालन के लिए उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के संचालन को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच में दायर की याचिका। जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने सुनवाई कर शासन प्रशासन के 6 पक्षकारो को तीन हफ़्ते में काउंटर एफिडेविट देकर जवाब देने को कहा है जिसमे राज्य सरकार प्रिंसिपल सेकेट्री होम व जिलाधिकारी अयोध्या ,उप सूचना निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या ,कमिश्नर अयोध्या मंडल अयोध्या ,सूचना निदेशक उत्तरप्रदेश लखनऊ, अपर प्रमुख सचिव सूचना उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ साथ ही याचिकाकर्ता प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को भी काउंटर एफिडेविट के जवाब में रिज्वाइंडर दाखिल करने को कहा है जिससे मामले का निस्तारण किया जा सके। याचिकाकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद मिश्र के अनुसार सभी कागजात प्रेस क्लब अयोध्या के पक्ष में है जो शासन प्रशासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण के सम्बंध में श्री महेंद्र त्रिपाठी से पत्राचार किये गए है प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने वर्ष 2017 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर अयोध्या आगमन पर महन्थ नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर मांग पत्र देकर मीडिया सेंटर के निर्माण की मांग की गई थी। जिसमे कहा गया था कि अयोध्या धाम में बाहर से आने वाले पत्रकारों के लिए यहाँ रुकने ठहरने की ब्यवस्था नही है ।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी मांग का समर्थन मंच से किया था जिसे तत्काल मांग पत्र स्वीकार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी जिसके अनुपालन में तत्कालीन सूचना निदेशक अनुज कुमार झा व तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक को पत्र लिख कर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था जिसके क्रम में प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने जमीन के लिए कई प्रस्ताव दिए थे जो अयोध्या नजूल विभाग के द्वारा राम मंदिर के सन्ननिकट जमीन चयन कर दी गयी जिस पर एक करोड़ की लागत से वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज के द्वारा किया जा चुका है पर आज तक अयोध्या के पत्रकारों के लिए खोला नही गया सिर्फ ताला लगा हुआ है जिस पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव सचिव के बी शुक्ला संयुक्त सचिव अनूप कुमार व उपमंत्री महेश आहूजा ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार को पत्र लिख कर अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को संचालन हेतु मांग की है जिसमे कहा गया है कि जिन शर्तों के आधार पर सरकारी भवन प्रेस क्लब करियप्पा मांर्ग सिविल लाइन फैज़ाबाद संचालित है उन्ही शर्तों पर प्रेस क्लब अयोध्या को दिया जाए । क्योंकि दोनों प्रेस क्लब डिप्टी रजिस्टार चिट फंड सोसायटी फैज़ाबाद अयोध्या से पंजीकृत है जिस पर कोई जवाब जिलाधिकारी श्री नीतीश कुमार के द्वारा नही दिया गया जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कई बार मुलाकात प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के साथ की है और माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के संचालन के लिए आश्वासन भी दिया गया था पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण उच्च न्यायालय लखनऊ खण्ड पीठ के शरण में जाना पड़ा है। अब इस मामले का निस्तारण जून के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow