शिक्षाविद स्व.श्री श्रवण कुमार द्विवेदी की जयंती पर हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

Aug 9, 2025 - 18:29
 0  141
शिक्षाविद स्व.श्री श्रवण कुमार द्विवेदी की जयंती पर हुआ पत्रकार सम्मान समारोह

जालौन (उत्तर प्रदेश) स्वर्गीय पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी की जयंती पर उनके भतीजे धीरज द्विवेदी में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिले भर से आए पत्रकारों ने पंडित जी को याद करते हुए पुष्पांजलि आयोजित की। सम्मान समारोह का आयोजन परशुराम इंटर कॉलेज गड़ेरना के सभागार परिसर में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व.श्री श्रवण द्विवेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत पारंपरिक विधि से किया गया साथ ही विभिन्न स्थानों से आए हुए पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्विवेदी जी के बड़े भाई श्री ब्रह्मप्रकाश द्विवेदी जी ने की। हरिओम द्विवेदी के साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वर्गीय पंडित जी के विचारों व उनके मिशन को आगे बढ़ाने की बात कही। अध्यक्षता प्रिंस द्विवेदी दैनिक भास्कर डिजिटल जालौन ने की। उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए स्व.श्री श्रवण द्विवेदी के सामाजिक चेतना एवं ग्रामीण अंचल के निर्माण के कार्यों की एक सशक्त अभिव्यक्ति पर बात की। कहा कि “पूर्व समय में जब सूचनाओं का प्रवाह बिना सत्य और तथ्य की पुष्टि के होता था तब द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता और शिक्षा की अलख जलाई जो आज मिसाल बन गई | द्विवेदी जी के भतीजे धीरज द्विवेदी ने अपने चाचा को याद करते हुए हर साल उनकी जयंती पर बड़े आयोजन की बात कही। कहा कि मेरा लक्ष्य श्रवण द्विवेदी के शिक्षा व आदर्शो को आगे बढ़ाना है और मजलूमों की मदद करना है। 

कार्यक्रम के अंत में श्रवण द्विवेदी के छोटे भाई प्रमोद द्विवेदी ने *धन्यवाद ज्ञापन* प्रस्तुत किया और “वंदे मातरम्” गीत के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे और सभी ने धीरज द्विवेदी के प्रयासों की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow