मॉर्निंग स्टार के अक्षय कास्तवार ने किया जिला टॉप

May 14, 2024 - 08:15
 0  99
मॉर्निंग स्टार के अक्षय कास्तवार ने किया जिला टॉप

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालोन 

उरई,जालौन। परीक्षाओं के समापन के पश्चात विद्यार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है। सोमवार कों दोपहर में आये रिजल्ट 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों का यह इंतजार खत्म कर दिया है। परिणाम का दिन बच्चों के लिए उत्सुकता से भरा हुआ होता है। मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रेन्स सी० से० एकेडमी उरई में अध्ययनरत दसवीं कक्षा के छात्र अक्षय कास्तवार 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बारहवीं कक्षा के छात्र यश कुमार सहाय ने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन करते उहुए अपने माता पिता के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। इसी क्रम में चित्रांशु निरंजन 94.6, अर्श गौतम 94.2. निहारिका यादव 94.2. चाहत वर्मा 93.4, शिवानी पाल 93.2, समृद्ध निरंजन 92.8, अनुष्का राजपूत 92, अनिकेत प्रजापति 91.4, वैष्णवी पटेल 91.4, राधिका सिंह 90.8, शरद गर्ग 90.4, पलक तिवारी 90.4, ऋषभ यादव 89.8, शिवम कुशवाहा 89.6, शुभ शिवहरे 89.4, मु० तबिश 89.2, प्रिया गौतम 89, बलदाऊ यादव 88.2. मान्या पाण्डये 88, पलक द्विवेदी 87.2, देव निरंजन 86.8, आकृति कुमारी 86.6. अन्तरा 86.2, अकिंत सिंह 86, सृष्टि जादौन 86, शिक्षा सिंह कुशवाहा 85.4, शुभ गुप्ता 85.4. अनुज कुमार 85.2, शुयश कुलश्रेष्ठ 85, हर्ष प्रजापति 85, प्रतिशत सहित 40 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। इसी क्रम में कक्षा दसवीं के छात्र/छात्राओं में शाश्वत द्विवेदी 96.2, आदर्श पटेल 96, शिवांश गुप्ता 95.8. सुमित 93.8, शुभ कुमार 93.8, राघवेन्द्र सिंह चंदेल 93.6, अंशिका गौतम 93.4, नेहा 93, श्रेयांश गुप्ता 92.4, नीलेश कुमार कुशवाहा 91.8. जानवी गुप्ता 91.6, वैष्णवी सोनी 91.6. शिवम सिंह 91.2, आयुष मिश्रा 90.8, निधि यादव 90.2, ओम मिश्रा 90, काशिश 90, दिपाली गुप्ता 89.6, अभिनव सिंह 88.6, दृष्टि गुप्ता 88, वंशिका अग्रवाल 87.2 दिव्य दीक्षित 87, अविनाश चौहान 86.6. अवनी झा 85.8, आंशिका वर्मा 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर बच्चों को विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अर्चना सिंह जी ने बधाई देते हुए कहा कि लगन और समर्पण के द्वारा कठिनतर को भी प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ईमानदारी से किए गए निरंतर अध्ययन के बल पर जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जोगेंद्र सर, दिलीप सर, प्रवीण श्रीवास्तव सर, आयुष सर तथा अन्य शिक्षकों ने बच्चों की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएँ व अपना आशीर्वाद दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow