बी डी ओ के आदेश के बाबजूद भी नाले की नहीं कराई गई सफाई

Jul 4, 2023 - 17:53
 0  116
बी डी ओ के आदेश के बाबजूद भी नाले की नहीं कराई गई सफाई

कोंच(जालौन) उत्तर प्रदेश सरकार संचारी रोग नियंत्रण के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है लेकिन ग्राम प्रधानों पर सरकार और अधिकारियों के आदेशों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है मामला ग्राम पड़री का है जहां आयोजित जन चौपाल में खण्ड बिकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य से ग्रामीणों ने बर्षात के पूर्व ग्राम की नालियों व नाले की सफाई कराये जाने की गुहार लगाई थी क्योंकि ग्राम की समस्त नालियां कूड़ा करकट से पटी हुई हैं और बरसात में नाले नालियों के ऊपर से गन्दा पानी वह रहा है जिस पर ग्रामीणों को जल भराव होने पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उक्त समस्या के निदान हेतु बी डी ओ ने ग्राम प्रधान से जल्द से जल्द नाले व नालियों की सफाई करवाये जाने के लिए निर्देशित किया था लेकिन ग्राम प्रधान ने बी डी ओ के आदेश को धता बताते हुए नाले नालियों की सफाई आज तक नहीं करवाई है जिससे संचारी रोग का खतरा उत्पन्न हो गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कूड़े कचरे से ग्राम की नालियां व नाला पटे पड़े हुए है जिनसे सड़ाँध व बदवू आ रही है और उनमें मच्छर पल रहे हैं जिसके कारण हम लोगों का जीना दूभर हो गया गई लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम की नाली व नाले की सफाई नहीं कराई जा रही है और जब बरसात होती है तो पूरे रास्ते मे नालियों का गंदा पानी भर जाता है जिससे नोनिहालों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने प्रेस में माध्यम से खण्ड बिकास अधिकारी से उक्त समस्या के निदान की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow