ग्राम की समस्याओं को लेकर प्रधान ने समाधान अधिकारी को दिया पत्र
कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा प्रधान अरुण कुमार सिंह ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम की समस्याओं से सम्बंधित एक प्रार्थना पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए बताया कि ब्लाक नदीगांव के ग्राम जैतपुरा में कम्पोजिट विद्यालय बना है और ग्राम के कुछ लोगों ने विद्यालय की भूमि पर कब्जा कर लिया है और कहने ओर छोड़ने को तैयार नहीं है जिसके कारण विद्यालय की बाउंड्रीवाल नहीं बन पा रही है वहीं नमामि गंगे परियोजना के तहत ग्राम में पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसे जे सी बी मशीन द्वारा खोदा जा रहा है जिसके कारण ग्राम में इंटरलॉकिंग व खड़ंजा उखड़ गया है और पुराई करते समय खड़ंजों का ईंटा जमीन में दबा दिया गया है और जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने के कारण बर्षात के मौसम में कीचड़ हो रहा है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम प्रधान ने प्रभारी अधिकारी से उक्त सम्याओं पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?