वन विभाग की लापरवाही से गई एक नवयुवक की जान

Jul 4, 2023 - 17:56
 0  82
वन विभाग की लापरवाही से गई एक नवयुवक की जान

कोंच(जालौन) बीती रात एक नव युवक मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते मे सड़क पर पड़े पेड़ से उसकी मोटर साइकिल टकरा गई और वह खंती जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर निबासी विशाल पुत्र दरवानी उम्र करीब 22 बर्ष अपनी मोटर साइकिल से अपने ग्राम लोना निबासी एक रिस्तेदार के साथ उरई से बापिस आ रहा था और रिस्तेदार को ग्राम लोना छोड़कर कैलिया वाईपास होते हुए अपने घर ग्राम चमड़ा ठाकुरपुर जा रहा था और जैसे ही डॉ बीरेन्द्र स्वरूप स्कूल के पास वह पहुंचा ही था तभी सड़क पर पड़े पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई और वह खंती में जा गिरा जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक खेड़ा चौकी प्रभारी वलराम शर्मा ने गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने विशाल को देखते ही मृत घोषित कर दिया जैसे ही पुलिस ने विशाल के परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी तो घर मे कोहराम मच गया और पूरे ग्राम में मातम छा गया बताया जा रहा है कि मृतक विशाल की शादी लगभग 10 दिन पूर्व थाना एट के ग्राम धमसेनी में हुई थी और दुल्हन पहली बिदा में अपनी ससुराल चमड़ा ठाकुरपुर आयी हुई थी वहीं मृतक खेती किसानी का कार्य करता था और उसका एक छोटा भाई भी है जिसकी उम्र करीब 15/16 साल है वहीं दुल्हन के हांथों की मेंहदी छूटने भी नहीं पाई थी और उसका संसार ही उजड़ गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow