रेलवे लाइन के किनारे तीन अलग-जगह लगी आग पर काबू पाया
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों में अग्निकांड की घटनाएं हो गई। दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे कर्मचारियो के द्वारा तत्परता से आग बुझाने में कामयाबी हासिल की ।
अग्निशमन अधिकारी एम पी वाजपेई ने बताया कि ग्राम चमारी में आटा टोल प्लाजा के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे आग लगने की सूचना पर विभाग की टीम दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंच गई तथा आग पर नियंत्रण कर लिया। इसी तरह ग्राम छौक में भी रेलवे लाइन के किनारे आग सुलगने लगी। तथा आग ने जोर पकड़ लिया।सूचना मिलने पर दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली।दर असल अग्निशमन विभाग का वाहन नजदीक था। इसलिये तत्परता से आग बुझाने की कार्यवाही हो गई।कदौरा विकासखंड के ग्राम बड़ागांव में सड़क किनारे वन में आग लग गयी।धीरे-धीरे आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया। अग्निशमन केंद्र कालपी से वाहन के साथ मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तत्परता से आग बुझाने में कामयाबी हासिल की।
विनोद नायक, फायरमैन रवि प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, चालक विनोद कुमार नायक फायरमैन अमृतलाल फायरमैन रवि प्रकाश शर्मा फायरमैन शिवकुमार फायरमैन गोविंद सिंह, फायरमैन रणधीर सिंह फायरमैन मानवेंद्र सिंह आदि आग बुझाने में शामिल रहे।
What's Your Reaction?