ट्रेन से कटकर युवक की मौत पर गांव में छाया मातम

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी -जोल्हूपुर मोड़ रेलवे ट्रैक में 32 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिये भेज दिया है। मौत की खबर पाकर शोक में घर में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंतर्गत रेलवे लाइन में युवक के शव के पड़े होंने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने एक घँटे में मृतक युवक के शव की शिनाख्त कर ली। मृतक की शिनाख्त कालपी थाना क्षेत्र निवासी ग्राम रामपुरा के बसंत के पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत की खबर सुनकर शोकं में घर मे कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्राम रामपुर निवासी सुरेंद्र पुत्र बसंत उम्र लगभग 35 वर्ष की मौत को लेकर अभी कारण नहीं पता चला है। मौके पर लोगों के मुताबिक घरेलू वजह मौत का कारण हो सकता है। घटना के दूसरे दिन भी युवक की मौत को लेकर गांव में मातम छाया रहा।
What's Your Reaction?






