3 वर्षों से चल रहा जल जीवन मिशन फिर भी अधूरा

Jun 15, 2024 - 19:34
 0  65
3 वर्षों से चल रहा जल जीवन मिशन फिर भी अधूरा

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन)। जिला पंचायत क्षेत्र अकबरपुर-इटौरा अतरसिंह पाल के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य ऐर कैलाश राजपूत, मनोज याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य गढर, सुखदेव सिंह पाल देवपुरा आदि ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र एवं विकास खंड कदौरा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंर्तगत काम किया जा रहा है इसके बाद भी लगभग तीन वर्ष से यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होनें बताया कि अधूरे काम से ग्राम पंचायतों में सीसी, खडंजा तोड़ कर पाइप लाइन बिछाई गयी है जिससे गांव के अंदर आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।यह भी बताया कि गांव में प्रसव, डिलेवरी हो या किसी तरीकें से बीमार ब्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस का आना भी प्रभावित हो रहा है इस कारण से कई लोगों की जान भी चली गयी। उन्होंने बताया कि इसी तरह पानी की टंकी के गड्ढे खोदे जा रहे है जो 8 मीटर की गहराई से प्रत्येक ग्रामों में लगभग 20 से 25 गड्ढे खुदे पड़े है जिनसे कभी भी अनहोनी हो सकती है। विभाग द्वारा एक वर्ष से गड्ढे खोद कर डाले गये है जिनकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है।जिला पंचायत सदस्य अतरसिंह पाल ने बताया कि विगत वर्ष ग्राम कुआखेड़ा में एक बालक की गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी थी। इसके बाद भी विभाग के लोग आंखें बंद किये हुए बैठे है।जिला पंचायत सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान करवाया जाये जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow