ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गंदगी और जल भराव का दंश झेल रहे मडोरा के ग्रामीण

Sep 24, 2024 - 18:04
 0  9
ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गंदगी और जल भराव का दंश झेल रहे मडोरा के ग्रामीण

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) विकास खंइ डकोर क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत मडोरा-उसरगांव के प्रधान अवषेक कुमार निरंजन की मनमानी के चलते ग्राम मड़ोरा के ग्रामीण गंदगी व जल भराव की समस्या से जूझते नजर आ रहे है।

इसी समस्या को लेकर ग्राम मडोरा के मनोज कुमार, माताप्रसाद, अजय पाल, देवेन्द्र, शैलेन्द्र कुमार, जगराम आदि ने कलैक्ट्रैट पहुंच क़र जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए ग्राम प्रधान अभिषेक कुमार निरंजन की लापरवाही की बजह से मनोज पुत्र भाजोले के मकान के सामने सरकारी तलईया बनी हुई है जिसमें पूरे गांव का पानी आता है। ग्रामीणों ने बारिश आने के पहले कई बार ग्राम प्रधान से साफ-सफाई के लिए कहा गया मगर सफाई नहीं करवाई गयी जिसकी बजह से दो पुलिया जाम हो गयी। जिसकी बजह से गांव के आम रास्ते में पानी भरा हुआ है जिसके कारण लोगों का रास्ता निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उसी स्थान पर नवरात्रि में मूर्ति विराजमान की जाती है।ग्रामीणों ने समस्या को हल करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow